कटनी। सीधी में हुई घटना को लेकर जिले में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार की दोपहर कचहरी चौक में प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जेसीबी लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पानी की बौछार करते हुए पुतला उनसे छीन लिया। युवक कांग्रेस और एनएसयूआइ के बैनर तले आयोजित विरोध प्रदर्शन में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जेसीबी लेकर दोपहर एक बजे कचहरी चौक पहुंचे।
पुतला दहन रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार कराई
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाली पुलिस, माधव नगर व कुठला पुलिस मौके पर मौजूद रही। साथ ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी तैनात की गई थी। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ता के घर में बुलडोजर चलाने की मांग की और प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन का प्रयास किया। जिसको रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार कराई।
घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप
कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग दो पुतले बनाए लेकिन दोनों का ही पानी की बौछार के कारण दहन नहीं हो सका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की इससे पहले ओबीसी महासभा ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और सीधी की घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.