महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में जारी सियासी घमासान के बीच बुधवार, 5 जुलाई का दिन अहम होने जा रहा है। आज शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar), दोनों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की बड़ी बैठक बुलाई है और सभी नेताओं को मौजूद रहने को कहा गया है। अजित पवार गुट की बैठक जारी है। शरद पवार गुट की बैठक के लिए भी नेता पहुंचने लगे हैं। सभी की नजर इस पर है कि किसकी बैठक में ज्यादा विधायक पहुंचते हैं। अजित पवार की बैठक में यदि दो तिहाई विधायक (यानी कम से कम 36) पहुंचे, तो पार्टी पर उनका कब्जा हो जाएगा। यहां पढ़िए महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी ताजा अपडेट
अजित पवार गुट की बैठक में छगन भुजबल ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं। कुछ विधायक बैठक स्थल पर पहुंच चुके हैं, जबकि कुछ रास्ते में हैं। कुछ विधायक विदेश में हैं और उन्होंने अपना समर्थन पत्र अजित पवार को सौंप दिया है।
थोड़ी देर में अजित पवार गुट की बैठक होगी। वहीं शरद पवार गुट की बैठक भी शाम को होगी। इससे पहले शरद पवार गुट की ओर से नेताओं और समर्थकों से शपथ-पत्र भरवाए जा रहे हैं। इस बीच, अजित पवार के करीबी एक नेता ने 40 से अधिक विधायकों के समर्थन का बड़ा दावा किया है।
चुनाव आयोग पहुंचा अजित गुट
इस बीच, अजित पवार गुट ने एनसीपी पर दावा ठोकते हुए चुनाव आयोग में अर्जी दाखिल की है। पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किया गया है।
शरद पवार गुट ने जारी किया व्हिप, अजीत पवार ने नोटिस
बैठक के लिए शरद पवार गुट की ओर से मुख्य सचेतक जितेंद्र आव्हाड ने सभी विधायकों को एक लाइन का व्हिप जारी किया है और उनसे बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा है। वहीं अजीत गुट ने भी सभी वर्तमान व पूर्व विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और अन्य को बैठक में उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है।
शरद पवार की बैठक नरीमन प्वाइंट स्थित यशवंतराव चह्वाण प्रतिष्ठान में है। अजीत पवार ने बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में बैठक बुलाई है। पवार गुट की बैठक शुरू होने से पहले ही विधानसभा में अजीत पवार की स्थिति स्पष्ट हो चुकी होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.