निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर कूलर पंखे और एक क्विंटल राड ले गए चोर

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के ग्राम जोकी में निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर चोरों ने कूलर, पंखे और एक किलो लोहे का राड पार कर दिया। मकान मालिक ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

मुंगेली नाका के पास रहने वाले सुनील कुमार बाजपेयी व्यवसायी हैं। वे ग्राम जोकी के वस्त्रकार मोहल्ले में नया मकान बनवा रहे हैं। गुरुवार को वे मकान को देखने गए थे। इसके दूसरे दिन वे रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए चले गए। शनिवार की सुबह सात बजे वे मकान को देखने गए। इस दौरान उनके मकान का ताला टूटा था। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो कमरे में रखा कूलर, छत पर लगे पंखे ओर रोशनदान में लगे एक्जास्ट फेन गायब थे। वहीं, निर्माण के लिए लाए गए एक क्वींटल लोहे का राड भी चोराें ने पार कर दिया था। व्यवासायी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसमें चोराें का पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोराें की तलाश शुरू कर दी है।

आसपास के लोगों को नहीं लगी भनक

निर्माणाधीन मकान से चोराें ने जहां सिलिंंग फैन और एक्जास्ट पार कर दिया। इसके साथ ही कूलर और एक क्विंटल लोहे का राड भी पार कर दिया था। भारी कूलर और एक क्विंटल राड चोरी होने पर भी पड़ोसियों को इसकी भनक नहीं लग सकी। चोरी की शिकायत पर पुलिस ने आसपास के लोगों से संदेहियों की जानकारी जुटाई है। इसके आधार पर चोराें की तलाश की जा रही है। साथ ही कबाड़ियों से भी चोराें के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.