खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा विकासखंड की रोशनी चौकी अंतर्गत वन ग्राम सेमल्या में नदी किनारे आदिवासी दंपती के शव संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। 55 वर्षीय मोतीलाल पुत्र सुखराम अपनी 50 वर्षीय पत्नी रामकली बाई के साथ शुक्रवार की दोपहर नदी में नहाने और मछली पकड़ने गए थे।
बेटे संतोष ने दी पुलिस को सूचना
देर शाम तक घर नहीं लौटने पर पुत्र संतोष देखने गया। नदी किनारे दोनों मृत अवस्था मे पड़े थे। पुत्र संतोष द्वारा ग्रामीणों ओर डायल 100 को सूचना दी गई। घटना की जानकारी लगते ही हरसूद एसडीओपी रविन्द्र वास्कले, खालवा थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया, रोशनी चौकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी घटनास्थल पहुंचे। शनिवार को खालवा मे दोनों का शव परीक्षण कर स्वजनों को सौंप दिए गए।
एसडीओपी ने घटना को बताया संदिग्ध
पुलिस मामले में दोनों एंगल से जांच कर रही है कि यह हादसा है या हत्या। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया की घटना संदिग्ध है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद की सत्यता का पता लग पाएगा।फिलहाल हर बिंदु पर जांच की जा रही हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.