कायाकल्प की सड़कों की गुणवत्ता परखने रायपुर व भोपाल के इंजीनियर टीम पहुंचेगी बालाघाट

बालाघाट। जिला मुख्यालय में खस्ताहाल सड़कों को सुधारने के मकसद से इन दिनों शासन की ‘कायाकल्प’ योजना के तहत निर्माण कार्य जारी है। लेकिन कुछ दिनों बाद ही शहर के मुख्य मार्गाें पर हो रहे डामरीकरण कार्य को लेकर आपत्तियां आनी शुरू हो गई हैं। वार्डवासी डामरीकरण में गुणवत्ता को लेकर नपा के जिम्मेदारों पर सवाल दाग रहे हैं तो कई वार्डवासी इस बात से नाराज हैं कि बेहतर स्थिति में उपयोग हो रही सीसी रोड पर डामरीकरण किया गया है, जो उचित नहीं है। बहरहाल, कायाकल्प योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने शुक्रवार को इंजीनियरों की तीन सदस्यी टीम बालाघाट पहुंचेगी, जो ये देखेगी कि इस योजना के तहत शहर में डामरीकरण का कार्य किस स्तर का है।

इस तरह कार्य करेगी इंजीनियरों की टीम

नगर पालिका परिषद बालाघाट से मिली जानकारी के अनुसार, जांच टीम में रायपुर के दो तथा भोपाल के इंजीनियर शामिल हैं। सभी इंजीनियर सेवानिवृत्त हैं। इंजीनियरों की टीम शहर के अलग-अलग मार्गाें पर हो चुके डामरीकरण के सैंपल एकत्र करेगी। इन सैंपलों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। डामर, गिट्टी आदि सामग्री का लैब टेस्ट और कोर टेस्ट होने के बाद इंजीनियर एक सप्ताह बाद अपनी रिपोर्ट देंगे। अगर रिपोर्ट में गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो डामरीकरण संबंधी ठेकेदार का भुगतान रोकने के आदेश के अलावा अन्य कार्रवाई की जाएगी।

2.89 करोड़ की लागत से हाे रहा काम

नगर पालिका बालाघाट के प्रमुख मार्गाें में डामरीकरण का कार्य जोरों पर है। ऐसे कई जर्जर मार्गाें पर डामरीकरण के बाद लोगों को राहत मिली है। जानकारी के अनुसार, बालाघाट नगरीय क्षेत्र में 2.89 करोड़ की लागत से ‘कायाकल्प’ के तहत कार्य चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत शहर में 14 सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना के पहले फेज में चार डामर रोड तथा दस सीसी रोड का कायाकल्प किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, डामरीकरण का कार्य गुरुवार तक पूरा करने की समय सीमा थी, जिसे आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं, सीसी रोड के लिए अगस्त माह तक की डेडलाइन दी गई है। प्रेम नगर के रहवासियों ने बुधवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मिलकर बेहतर हालत वाली सीसी रोड पर डामरीकरण करने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी।

इनका कहना है…

कायाकल्प के तहत तेजी से सड़कों का सुधार कार्य हो रहा है। शुक्रवार तीन सदस्यों की टीम बालाघाट पहुंचेगी, जो डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच करेगी। जांच में खामियां मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करने का प्रावधान है। निशांत श्रीवास्तव, सीएमओ, नपा बालाघाट

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.