चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज रफ्तार के साथ गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। इसके आज शाम तक इसके गुजरात के तटों से टकराने की आशंका है। IMD के DG डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि कच्छ की खाड़ी से लगते हुए जितने भी ज़िले हैं जैसे पोरबंदर, जामनगर,राजकोट और देवभूमि द्वारका आदि में चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। लैंडफॉल आज शाम 6 बजे के बाद से लेकर आधी रात तक जारी रहेगा। लैंडफॉल मांडवी और कराची के बीच जखाऊ पोर्ट के आसपास पश्चिम में होगा। वैसे महाराष्ट्र और राजस्थान में भी इसका असर देखा जा रहा है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। यहां पढ़ें ताजा अपडेट..
कई इलाकों में बारिश
गुजरात और दमन के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई है। साथ ही तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। देखिये मांडवी की ताजा तस्वीरें –
प्रशासन की तैयारी
बिपरजॉय तूफान को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। जिले में एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात हैं। अब तक लगभग 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान घरों से बाहर ना निकलें। ऐहतियात के तौर पर इन राज्यों की 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। बिपरजॉय की वजह से द्वारकाधीश मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है राज्य और केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.