7 कृषि केन्‍द्रों के लायसेंस निलम्बित

राष्ट्र चंडिका ,सिवनी। विगत 31 मई को कलेक्‍टर श्री क्षितिज सिंघल के म.प्र.राज्‍य विपणन संघ मर्यादित के विभिन्न उर्वरक विक्रय केन्‍द्रों के निरीक्षण के दौरान ग्राम धानागाडा वेयर हाउस में क्षेत्रीय कृषकों द्वारा कलेक्टर श्री सिंघल को निजी उर्वरक विक्रेता संस्‍थानों द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर यूरिया उर्वरक विक्रय करने एवं अनावश्‍यक सामग्री साथ में विक्रय किये जाने के संबंध में लिखित शिकायत की गई थी। क्षेत्रीय कृषकों की शिकायत पर कलेक्‍टर श्री सिंघल द्वारा उपसंचालक कृषि को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में उपसंचालक कृषि सिवनी द्वारा शिव कृषि केन्‍द्र खैरापलारी, श्री ललिताम्‍बर ट्रेडर्स पलारी, बसंत कृषि सेवा केन्‍द्र पलारी, चन्‍देल कृषि केन्‍द्र केवलारी, किसान कृषि सेवा केन्‍द्र केवलारी, विवेक ट्रेडर्स केवलारी एवं किसान एग्रोटेक पलारी के उर्वरक फुटकर लायसेंस निलम्बित कर दिए गऐं हैं। अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिवनी को उपरोक्‍त निलम्बित कृषि केन्‍द्रों की पूर्ण जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने निर्देश दिये गये है ताकि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जा सकें।   

Leave A Reply

Your email address will not be published.