जून में इस दिन से शुरु हो रहा आषाढ़ माह देवशयनी एकादशी सहित जानिए व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

June-July Festival List: आषाढ़ का महीना बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि इस माह में भगवान जगन्नाथ की भव्य यात्रा निकाली जाती है, इसके साथ ही इस महीने कई तीज-त्यौहार व व्रत रखे जाते हैं। इन सब के साथ आषाढ़ मास इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसमें चातुर्मास की शुरुआत होती है। इस साल 5 जून 2023, सोमवार से आषाढ़ मास का आरंभ हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि आषाढ़ मास यानी जून-जुलाई में कौन सी तिथि पर कौन सा व्रत या त्योहार पड़ रहे हैं।

आषाढ़ माह 2023 व्रत-त्योहार

05 जून 2023, सोमवार – आषाढ़ कृष्ण पक्ष प्रारंभ

07 जून 2023, बुधवार – संकष्टी गणेश चतुर्थी

10 जून 2023, शनिवार – कालाष्टमी

11 जून 2023, रविवार – शीतलाष्टमी

14 जून 2023, बुधवार – योगिनी एकादशी

15 जून 2023, गुरुवार – प्रदोष व्रत

17 जून 2023, शनिवार – अमावस्या

19 जून 2023, सोमवार – आषाढ़ शुक्लपक्ष प्रारंभ

20 जून 2023, मंगलवार -जगन्नाथ जी की रथयात्रा

22 जून 2023, गुरुवार – वैनायकी गणेश चतुर्थी

24 जून 2023, शनिवार – श्री स्कंद षष्ठी

25 जून 2023, रविवार – भानु सप्तमी

28 जून 2023, बुधवार – गिरिजा पूजा

29 जून 2023, गुरुवार – देवशयनी एकादशी (चातुर्मास 2023 शुरु)

01 जुलाई 2023, शनिवार – शनि प्रदोष व्रत

02 जुलाई 2023, रविवार – कोकिला व्रत

03 जुलाई 2023, सोमवार – गुरु पूर्णिमा

चातुर्मास 2023 कब से शुरू हो रहा है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास से कार्तिक मास तक 4 महीनों को चातुर्मास कहते हैं। माना जाता है कि चातुर्मास के 4 महीने में भगवान विष्णु जी क्षीर सागर की अनन्त शैया पर शयन करते हैं। इसके साथ ही इस दौरान सभी मांगलिक कार्यों सहित शादि-विवाह के कार्यों पर भी रोक लग जाती है। बता दें इस साल 2023 में 29 जून 2023 से चातुर्मास शुरु होंगे और 23 नवंबर 2023 को समाप्त होंगे।

जगन्नाथ यात्रा

जगन्नाथ यात्रा देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। इस साल प्रभु जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा 20 जून 2023 को निकाली जाएगी। आपको बता दें कि हर साल ओड़िसा के पूरी में जगन्नाथ जी रथ यात्रा निकाली जाती है। पुरी के जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ जी अपने बड़े भाई बलभद्र (बलराम) और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं।

देवशयनी एकादशी 2023

हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि इस दिन के बाद से 4 माह तक के लिए भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते है। इस साल देवशयनी एकादशी 29 जून 2023, गुरुवार को है। देवशयनी एकादशी को पद्मा एकादशी, प्रबोधिनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.