जुलाई तक राजा जैसा जीवन जिएंगे इस राशि के लोग जमकर होगी धन वर्षा

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र देव धन, वैभव, भौतिक सुख और ऐश्वर्य के स्वामी हैं। जिस जातक की कुंडली में शुक्र उच्च स्थान पर होते हैं, उन्हें इन क्षेत्रों में लाभ होता है। बता दें कि इस माह के आखिरी में 30 मई को शुक्र का गोचर होने जा रहा है। ये गोचर शाम 07 बजकर 40 मिनट पर होने वाला है। शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 6 जुलाई तक शुक्र इसी राशि में रहने वाले हैं। इसके बाद शुक्र, सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कर्क राशि में प्रवेश करने से शुक्र कुछ राशि वालों को जमकर लाभ देने वाले हैं। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं, जिन्हें इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

मेष राशि

ज्योतिष के अनुसार मेष राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर काफी लाभकारी साबित होने वाला है। इन लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। धन लाभ होगा। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। 6 जुलाई तक इन राशि वालों को सभी सुखों की प्राप्ति होगी। दोस्तों से कोई लाभ होने की संभावना है।

मिथुन राशि

30 मई को होने जा रहे शुक्र गोचर से मिथुन राशि वालों को काफी फायदा होने वाला है। शुक्र इस राशि के दूसरे स्थान में गोचर कर रहे हैं। ये धन और स्वभाव का स्थान माना जाता है। 6 जुलाई तक इन राशि वालों को बेहद शानदार जीवन जीने को मिलेगा। नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आय में वृद्धि होने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। किसी मित्र के आगमन से आपका मन खुश रहेगा।

मीन राशि

ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह इस राशि के पांचवे स्थान पर गोचर करने जा रहे हैं। इस स्थान का संबंध संतान, बुद्धि, विवेक और रोमांस से माना जाता है। बता दें कि इस गोचर से मीन राशि वालों को सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पैतृक संपत्ति से लाभ होगा। अविवाहित लोगों के विवाह के योग बन सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.