भाजपा के अभियान पर भड़की अनिला भेड़िया नवजात बच्चे से की गौठान की तुलना कहा- जब पैदा हुआ है तो धीरे-धीरे बढ़ेगा

बालोद। Balod News भाजपा द्वारा चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान पर बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम दिघवाड़ी पहुची महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण अनिला भेड़िया ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री अनिला भेड़िया ने गौठान की तुलना नवजात बच्चे से की है।

मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि बच्चा पैदा होते ही क्या वो साल दो साल में भागने लग जाएगा क्या..? 1 माह के बच्चे को क्या 15 साल का बना लेंगे..? 15 सालों में भाजपा ने कुछ नहीं किया। अब जब पैदा हुआ है, तो धीरे-धीरे बढ़ेगा भी और अच्छा काम होगा। हमने अभी शुरुआत की है। मंत्री अनिला भेड़ियां ने कहा कि भाजपाई गौशाला वाले थे, भाजपा ने 15 साल में गौशाला को फायदा पहुंचाया और उनके चारे को खुद खा जाते थे। हमने गौठान की शुरुआत इसीलिए की है कि वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।

आपको बता दें कि भाजपा द्वारा चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत इन दिनों गौठानों में जाकर वहां की कमियों और खामियों को बताया जा रहा है। इस क्रम में पहले भाजपा नेताओं कई स्थानों पर गोठानों का निरीक्षण कर गोठान को लेकर राज्य सरकार पर धांधली, अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद यूथ कांग्रेस भी गौठानों में जाकर गौठान की सफलता और उससे मिलने वाले ग्रामीणों को रोजगार के बारे में बता रही है। और भाजपा के इस अभियान को मुद्दाविहीन बता रही है। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में गांव, गरीब, किसानों और गोपालकों की समृद्धि को भाजपा पचा नहीं पा रही हैं। गरीब और कृषि श्रमिकों समेत ग्रामीणों के अतिरिक्त आमदनी का जरिया बने गोधन न्याय योजना का विरोध कर भाजपाई अपने सामंतवादी चरित्र को प्रमाणित कर रहे हैं। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में विगत साढ़े तीन साल में 10 हजार 624 गोठान बनाए हैं, जिनमें से 5709 गोठान अब स्वावलंबी बन चुके हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.