बॉलीवुड (Bollywood) को एक और झटका लगा है। अभिनेता नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 51 साल थी और जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक से निधन हुआ है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, नितेश पांडे महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक होटल में मृत पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम होटल पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। होटल स्टाफ और उनके करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Who was Nitesh Pandey
नितेश का जन्म 17 जनवरी 1973 को मुंबई में हुआ था। उनकी पहचान एक अभिनेता के साथ ही डायरेक्टर के रूप में भी है। एक्टर के रूप में उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया।
नितेश पांडे ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। पांच साल बाद यानी 1995 में उन्हें बड़ा मौका मिला, जब उन्हें तेजस नाम के शो में जासूस की भूमिका निभाई।
फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी शो में भी काम किया। ये हैं – मंजिलें अपनी अपनी, अस्तित्व… एक प्रेम कहानी, साया, जस्टेजू और दुर्गेश नंदिनी।
ओम शांति ओम और खोसला का घोसला जैसी फिल्मों से पहचान मिली। वर्तमान में वे ‘ड्रीम कैसल प्रोडक्शन’ चला रहे थे। यहां रेडियो शो बनाए जाते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.