दिल्ली से आने वाली उड़ान करेगी नए रनवे का 2750 मीटर का सफर शनिवार को होगा ट्रायल

जबलपुर। जबलपुर का डुमना हवाई अड्डे का रनवे अब प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे जल्द कहलाएगा। शनिवार को डुमना हवाई अड्डा के नए रनवे का ट्रायल रन होगा। ज्ञात हो कि पहले रनवे की लम्बाई जहां 1998 मीटर थी जो अब 2750 मीटर की गई है। प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे आगामी सप्ताह प्रारंभ हो जाएगा। शनिवार 27 मई को इंडिगो की फ्लाइट डुमना एयरपोर्ट के नए रनवे पर ट्रायल रन करेगी। दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान शनिवार दोपहर एक बजकर 55 मिनिट पर दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लायर्स को लेकर उड़ान भरेगा। एक घंटे 35 मिनिट हवा में रहने के बाद यह विमान दोपहर तीन बजकर तीस मिनट पर डुमना एयरपोर्ट के नए रनवे पर लैंड होगी। जिसके बाद यह विमान 2750 मीटर के नए रनवे पर दौडेगा। यही विमान फ्लायर्स को लेने के बाद फिर से पूरे रवने पर उड़ान भकर रवाना होगा।

1998 में उतर रही थी फ्लाइट:

दरअसल, जब डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण शुरू हुआ, तब रनवे की लम्बाई भी बढ़ाई गई। नया रनवे बनकर तैयार हो गया, लेकिन सभी स्वीकृतियां नहीं मिल पाई, जिस कारण नया रनवे तैयार हो जाने के बाद भी 1998 मीटर रनवे में ही फ्लाइट्स को टैकऑफ और लैंड कराया जा रहा था। इन फ्लाइट्स को आगे जाने की अनुमति नहीं थी। जानकारी के अनुसार दो सप्ताह के भीतर फ्लाइट का ट्रायल रन इस नए रनवे पर हो जाएगा। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा नोटम जारी कर रनवे को शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद बड़े विमान इस रनवे पर अपेक्षाकृत आसानी से लैंड कर सकेंगें।

इनका कहना है..

नए रनवे पर शनिवार 27 मई को इंडिगो का विमान लैंड होगा। यह विमान पूरे रनवे पर दौड़ेगा। इसके बाद पायलट अपनी रिपोर्ट देगा। संभवत: अगले सप्ताह से नए रनवे को शुरू कर दिया जाएगा।-वीके सूरी, डायरेक्टर, एयरपोर्ट

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.