चिड़चिड़े व जिद्दी बच्चे को शांत कर देते हैं ये ज्योतिष उपाय

Child Astro Tips। घर में यदि कोई छोटा बच्चा रहता है तो हर कोई उसे भरपूर प्यार करते हैं। परिवार के सभी लोग जहां उसका ध्यान रखते हैं, साथ ही उसकी हर फरमाइश को भी पूरा करने में लग जाते हैं। लेकिन कई बार बहुत ज्यादा प्यार मिलने और हर फरमाइश पूरे होने के कारण बच्चा बहुत ज्यादा जिद्दी हो जाता है और माता-पिता, दादा-दादी की बातें नहीं सुनता है। बच्चे का स्वभाव बहुत ही गुस्सैल व चिड़चिड़ा हो जाता है। कई बार माता-पिता को भी कई लोगों के बीच में बच्चे के इस व्यवहार के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। यदि आपका बच्चा भी ऐसा ही जिद्दी और चिड़चिड़ा है तो उसके लिए ये वास्तु उपाय आजमा सकते हैं –

जिद्दी बच्चे के लिए आजमाएं ये उपाय

यदि आपका बच्चा बहुत ज्यादा गुस्सैल है और जिद्दी करता है तो इसके लिए आधा किलो गेहूं के आटे में आधा किलो शक्कर मिलाकर बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार घड़ी की दिशा में घुमाएं। इस मिश्रण को बाद में पीपल और गूलर के पेड़ की जड़ में मौजूद चीटियों को खिला दें। मान्यता है कि 11 शुक्रवार तक हर सुबह ऐसा करने से बच्चों का गुस्सैल स्वभाव कम हो जाता है और बच्चे जिद्दी करना बंद कर देता है।

चीटियों को रोज आटा खिलाएं

ज्योतिष में चींटियों को नेगेटिव कीट माना गया है। ऐसी मान्यता है कि यदि चींटियों का पेट भर दिया जाता है तो घर या परिवार के किसी भी सदस्य पर से नकारात्मकता दूर होती है। यह उपाय करने से आपको बच्चे के स्वभाव में चमत्कारी बदलाव देखने को मिलेंगे।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.