दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस और बचा ली फांसी पर लटक रहे युवक की जान

खंडवा। पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास करने वाले युवक की जान खालवा थाने की डायल 100 पुलिस ने बचाई। दरवाजा तोड़कर घर में घुसे पुलिसकर्मियों ने युवक को बचा लिया। युवक ने लिखित में दिया है कि अब वह इस तरह का कदम नहीं उठाएगा। रविवार दोपहर की यह घटना है। ग्राम खालवा के पुनर्वास क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय बरकत पुत्र कल्लू खां का अपने भाई और परिवार के सदस्यों से किसी बात पर विवाद हो गया था।

बोला- फांसी लगाने जा रहा हूं

इस विवाद के चलते बरकत ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। भाई रमजान और परिवार के लोगों ने उसे दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह फांसी लगाने जा रहा है। यह सुनकर परिवार वालों के होश उड़ गए। रमजान ने डायल 100 को फोन कर घटना की जानकारी दी।

फंदा बना चुका

सूचना मिलने पर खालवा थाने की डायल 100 से पुलिसकर्मी रमजान के घर पहुंचे। उन्होंने बरकत से दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मान रहा था। इस दौरान पुलिसकर्मी उसे बातों में लगाए रखा और भाई की मदद से दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में जाकर देखा तो बरकत फांसी लगाने के लिए फंदा बना चुका था। खालवा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया ने बताया कि बरकत को समझाइश दी गई। इसके बाद बरकत ने कहा कि अब यह ऐसा गलत कदम कभी नहीं उठाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.