भोपाल। प्रदेश के बीएड कालेज सहित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के आठ अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 25 मई से पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रथम चरण के लिए 30 मई तक पंजीयन होंगे। प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। एनसीटीई पाठ्यक्रम सहित बीएड कालेजों में मार्गदर्शिका और समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इस बार भी मेरिट सूची के आधार पर आनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।
इसमें उल्लेखित है कि प्रदेश के बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत और दूसरे राज्य के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। वहीं इस बार कई नए बदलाव एनसीटीई ने किए हैं। इसमें प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण की समाप्ति के एक माह तक प्रवेश निरस्तीकरण की प्रक्रिया संचालित होगी।
इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को यूजी व पीजी में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य
बीएड में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का यूजी एवं पीजी (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी विषय) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं इंजीनियरिंग और तकनीकी (विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता) या अन्य समकक्ष परीक्षा के विद्यार्थियों को 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। वहीं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
यह है समय-सारिणी
प्रथम चरण – द्वितीय चरण -तृतीय चरण
आनलाइन पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग – 25 से 30 मई
-7 से 12 जून
-19 से 24 जून
आनलाइन दस्तावेज सत्यापन
– 26 मई से दो जून तक
-8 से 15 जून -20 से 27 जून
बीपीएड एवं एमपीएड के लिए फिटनेस टेस्ट
– 26 मई से दो जून तक
-8 से 15 जून
-20 से 27 जून
मेरिट सूची का प्रकाशन
– 5 जून -17 जून
-30 जून
मेरिट सूची एवं वरीयता अनुसार प्रथम चरण में सीट आवंटन
– 10 जून -22 जून – 5 जुलाई
आवेदक द्वारा शुल्क का आनलाइन भुगतान
-10 से 14 जून तक –
-22 से 26 जून
– 5 से 10 जुलाई
प्रवेश निरस्तीकरण
– 10 से 15 जून तक
-22 से 27 जून
-5 से 11 जुलाई
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.