ग्वालियर: चुनाव से पहले दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं। विधायक प्रवीण पाठक के विरोध की शुरुआत वार्ड क्रमांकि-52 व 54 से शुरु हुई है। मंडलम अध्यक्ष वार्ड क्रमांक-52 पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह व प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह चौहान को स्टेशन पर पदमुक्त करने के लिए एक पत्र सौंपा है। इस पत्र पर 15 मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष के हस्ताक्षर हैं। पुष्पेंद्र ने स्थानीय विधायक पर कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि पुष्पेंद्र को 16 मई को पार्टी से मिलने वाले दायित्वों को पूर्ण करने पर हटाया जा चुका है। जिन लोगों के हस्ताक्षर हैं उनमें से आठ का कहना है कि इस पत्र से उनका कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी तरफ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा देवेंद्र शर्मा का कहना है कि ऐसा कोई पत्र मुझे नहीं मिला है। ऐसा पता चला है कि जिले के प्रभारी को यह पत्र दिया गया है। विरोध के स्वर फुटने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गये हैं।
विधायक करते हैं अभद्रता
पदमुक्त किये जाने का पत्र प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को देने वाले पुष्पेंद्र सिंह चौहान का आरोप है कि विधायक प्रवीण पाठक कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करते हैं। और प्राइवेट फार्म की तरह दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को चला रहे हैं। चाहे जब हटा देते हैं,चाहे जिसे नियुक्त कर देते हैं। जबकि एक जनप्रतिनिधि को किसी को हटाने व नियुक्त करने का अधिकार नहीं है।हमारी नियुक्ति पीसीसी द्वारा की जाती है। मुझे कई सावर्जनिक कार्यक्रमों में अपमानित किया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हैं। पुष्पेंद्र का दावा है कि 15 मंडलम अध्यक्ष व सेक्टर अध्यक्षों ने वरिष्ठ नेताओं से पदमुक्त करने का आग्रह किया है।
16 मई को पुष्पेंद्र को हटाया जा चुका है
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का इस संबंध में कहना है कि पूरी पार्टी चुनाव की तैयारी जुटी हैं। पदों पर आसीन लोगों को पार्टी के नीति व निर्देशों का पालन करना होगा। पार्टी द्वारा जो दायित्व उसे पूर्ण करना होगा। पुष्पेंद्र चौहान को 16 मई को ही पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर पदमुक्त कर दिया गया है। जिस व्यक्ति को पद से हटाया जा चुका है। फिर उसके इस्तीफे कोई औचित्य नहीं है। उनका कहना है कि जब 15 लोगों ने इस पर हस्ताक्षर किये हैं। फिर पुष्पेंद्र चौहान पत्र देने के लिए अकेला क्यो गया। इस पत्र पर जिन लोगों के हस्ताक्षर हैं, उनमें से आधे से अधिक लोगों ने अपना वीडियो बनाकर मुझे भेजा है कि उनका इस पत्र से कोई लेना-देना नहीं है।
इनके हस्ताक्षर हैं पत्र पर
1-पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत – मण्डलम अध्यक्ष (वार्ड 52)
2-हनी गुप्ता – कार्यवाहक मण्डलम अध्यक्ष (वार्ड 52)
3.रवि परसड़िया – कार्यवाहक मण्डलम अध्यक्ष (वार्ड 52)
4.राकेश राजपूत – कार्यवाहक मण्डलम अध्यक्ष (वार्ड 54)
5.विवेक तोमर – सेक्टर अध्यक्ष (वार्ड 52)
6.राहुल यशपाल – सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
7.शुभम राजावत – सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
8.हर्ष पाराशर – सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
9.अनवर खान – सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
10.आकाश गुर्जर – सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
11.साबिर खान – सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
12.अंकित भार्गव – सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
13.अमन दीक्षित – सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
14 . हितेंद्र यदुवंशी – सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 44 )
15.सतीश धाकड़ – सेक्टर अध्यक्ष – (वार्ड 52)
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.