छतरपुर। छतरपुर जिले की उर्मिल नदी केन घड़ियाल क्षेत्र से दबंग अवैध रूप से उत्खनन कर रहे हैं। रेत माफिया न केवल माइनिंग विभाग पर भारी है, बल्कि वन विभाग का भी इनको डर नहीं है।
प्रतिबंधित एरिया के बाद भी खनन जारी हैं और जलीयजीवो को प्रभावित कर रहे हैं। चिंता की बात यह है कि इस अवैध उत्खनन का विभागों को भी पता है, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो पा रही हैं। यही हाल गौरिहार हरपालपुर और चंदला क्षेत्र का बना हुआ है। यहां भी अवैध उत्खनन जारी है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस विषय को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं।
खजुराहो और लवकुश नगर रेंज में आता है क्षेत्र
पंचमनगर क्षेत्र के उर्मिल नदी, जो वन विभाग के खजुराहो और कुछ हिस्सा लवकुशनगर रेंज के अर्न्तगत आती है। यहां के केन घड़ियाल क्षेत्र में दबंग साठगांठ कर रेत निकालने का कार्य कर रहे हैं। सिमरा चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना देने पर जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है तो आरोपित अपने वाहन लेकर भाग जाते हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है इस मामले की जानकारी है और टीम को भेज कर बनाए गए रास्ते को हटवाया गया है, लेकिन 400-500 मीटर दूर राजस्व सीमा में रास्ते दोबारा अन्य जगह से बना लिए। आगे मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.