बांग्लादेश-म्यांमार के तटीय इलाकों से टकराया मोका 180-190 किमी प्रति घंटे तक रही हवाओं की रफ्तार

Mocha Cyclone: चक्रवाती तूफान ‘मोका’ ने बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों से टकरा गया है और उनसे आगे निकल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अत्यंत-प्रचण्ड चक्रवाती तूफान “मोचा” ने उत्तरी म्यांमार-दक्षिण पूर्व बांग्लादेश के तटों को पार किया। यह सितवे (म्यांमार) से 40 किमी उत्तर में और कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) से 145 किमी दक्षिणपूर्व में स्थित था। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 180-195 किलोमीटर तक थी। ‘मोका’ के कारण तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश हो रही है और बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में खतरनाक बाढ़ का अंदेशा जताया जा रहा है। इसकी गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्वमेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के तटीय इलाकों में NDRF की टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

दो दशकों में सबसे शक्तिशाली तूफान

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ‘मोका’ लगभग दो दशकों में बांग्लादेश में आए सबसे शक्तिशाली चक्रवातों में से एक है। इसकी तीव्रता को देखते हुए करीब 5 लाख लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है। तूफान से निपटने की तैयारी के तौर पर बांग्लादेश ने प्रभावित क्षेत्र के पास के हवाई अड्डों को बंद कर दिया, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। वैसे मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटों के दौरान यह कमजोर होकर एक अति प्रचण्ड चक्रवाती तूफान (very severe cyclonic storm) में बदल जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.