तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम

कल ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं थी। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.18 प्रतिशत बढ़कर 73.15 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। तेल कंपनियों ने देश भर में आज पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए है।

कंपनियों ने मेट्रो शहरों के साथ-साथ हर प्रमुख शहरों के दाम जारी कर ग्राहकों को आज भी राहत दी है। तेल कंपनियों ने आज भी दामों में कोई बदलाव नहीं किया और कल वैश्विक बाजार में हुए मंहगे हुए कच्चे तेल के बावजूद आज दामों को नहीं बढ़ाया गया है।

हर दिन जारी होत हैं दाम

आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे ग्लोबल ऑयल रेट के अनुसार देश भर में तेल के दाम तय करती है। देश की बड़ी तेल कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए घर बैठे प्रतिदिन तेल के रेट्स पता करने की सुविधा दि है।

आप SMS के जरिए 92249 92249 नंबर पर RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर भेजे कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर आप राजधानी दिल्ली के निवासी है तो आप RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर SMS कर तेल के दाम पता कर सकते हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.