अप्रैल में इन स्मॉल कैप फंड ने दिया 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

पिछले महीने अप्रैल में स्लॉम कैप फंड्स ने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 23 के मार्च तिमाही में स्मॉल-कैप कैटेगरी में निवेशकों ने कुल 6,932.19 करोड़ रुपये का निवेश किया।

वहीं वित्त वर्ष 23 के आखिरी महीने मार्च में निवेशकों ने सबसे ज्यादा 2,430.04 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 31 मार्च, 2023 तक स्मॉल-कैप कैटेगरी के लिए एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के तहत नेट एसेट 1.33 लाख करोड़ रुपये थी। अब आपको बतातें है कि किन स्मॉल कैप फंड ने कितना रिटर्न कमाया है।

क्वांट स्मॉल कैप फंड- डायरेक्ट प्लान

अप्रैल में सबसे ज्यादा क्वांट फंड्स ने अपने निवेशकों को 7.10 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। इसके आधिकारीक वेबसाइट के अनुसार इस फंड को 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था।

यूनियन स्मॉल कैप डायरेक्ट प्लान

क्वांट के बाद दूसरे नंबर पर यूनियन डायरेक्ट फंड का नाम आता है जिसने अपने निवेशकों को अप्रैल में 5.71 प्रतिशत का रिटर्न कमा कर दिया था। इस फंड के आधिकारीक वेबसाइट के अनुसार इस फंड को 10 जून 2014 को लॉन्च किया गया था।

एडलवाइस स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान

5.52 फीसदी के साथ एडलवाइस फंड रिटर्न के मामले में तीसरे नंबर पर था। इसके आधिकारीक वेबसाइट के अनुसार इस फंड को 7 फरवरी 2019 को लॉन्च किया गया था।

आदित्य बिड़ला स्मॉल कैप डायरेक्ट प्लान

आदित्य बिड़ला का यह प्लान निवेशको को 5.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। इसे 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान

आदित्य बिड़ला और निप्पॉन फंड के रिटर्न में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। निप्पॉन स्मॉल फंड ने अपने निवेशकों को 5.43 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। इस फंड को 16 सितंबर 2010 को लॉन्च किया गया था।

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान

बीओआई के इस फंड ने अप्रैल ने अपने निवेशकों को 5.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। इस बैंक ने 19 दिसंबर 2018 को लॉन्च किया था।

एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड- डायरेक्ट प्लान

इस फंड को 12 मई 2014 को लॉन्च किया गया था और इस स्मॉल कैप फंड ने पिछले महीने 5.22 फीसदी का रिटर्न कमाया था।

आईटीआई स्मॉल कैप डायरेक्ट प्लान

इस लिस्ट में सबसे कम 4.40 फीसदी का रिटर्न आईटीआई स्मॉल कैप रिटर्न ने कमाया है। इस फंड ने 4.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसे 17 फरवरी 2020 को लॉन्य किया गया था।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.