सोने-चांदी के रेट में मंगलवार को गिरावट आने के बाद बुधवार को फिर से तेजी देखी गई. यदि आप भी सोने या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो महंगा रेट सुनकर आपको झटका लग सकता है. पिछले कुछ दिन से लगातार सोने-चांदी के रेट में उठा-पठक चल रही है. इससे पहले मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का रेट गिरकर 60000 रुपये के पार चला गया था. MCX पर बुधवार को सोने-चांदी में मिला-जुला रुख देखा गया. दूसरी तरफ सर्राफा बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी आई. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में सोना 65,000 के पार पहुंच सकता है.
दो महीने से बना हुआ है तेजी का सिलसिला
सोने और चांदी के रेट में पिछले करीब दो महीने से तेजी का सिलसिला बना हुआ है. फरवरी के महीने में सोना गिरकर 55000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद सोने के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है. जानकार सोने में तेजी के अलावा चांदी में भी उछाल आने की संभावना जता रहे हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि कुछ ही महीनों में चांदी 80,000 रुपये तक जा सकती है.
MCX पर बुधवार को मिला-जुला रुख
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. बुधवार दोपहर के समय सोना 21 रुपये की गिरावट के साथ 60240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 230 रुपये की तेजी के साथ 74493 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करता देखा गया. इससे पहले मंगलवार को सोना 60261 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74263 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में आई तेजी
सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से रोजाना जारी किये जाते हैं. बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड 300 रुपये से ज्यादा चढ़कर 60434 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी बुधवार को तेजी देखी गई और यह 74315 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. इसी दिन 23 कैरेट वाला सोना 60192, 22 कैरेट वाला सोना 55358 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45326 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.