जमीन विवाद में आरोपी ने खेत में रखी फसल में लगाई आग

शहडोल में जमीनी विवाद को लेकर खलिहान में रखे 20 ट्रॉली गेहूं एवं पांच ट्रॉली पैरा में एक शख्स ने आग लगा दी है, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार जिले के ब्योहरी थाना क्षेत्र के डोठा गांव में बालकरण पटेल ने अपने खलिहान में 20 ट्रॉली गेहूं एवं पांच ट्रॉली पैरा रखा हुआ था, जिसे आरोपी ने जमीनी विवाद के चलते आग के हवाले कर दिया है।

थाना प्रभारी समीर वारसी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालकरण पटेल ने शिकायत की है कि गेहूं एवं पैरा में साजन उर्फ मंगलेश साकेत ने आग लगा दी है। पुलिस ने शिकायत जांच पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि साजन उर्फ मंगलेश से बालकरण पटेल का जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। गेहूं एवं पैरा की कीमत दो लाख से अधिक है। पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.