केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें गरीबों को आर्थिक सहायता से लेकर फ्री राशन तक की सुविधा दी जा रही है. अब जन धन खाता रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. जनधन खाताधारकों को केंद्र सरकार की तरफ से पूरे 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं. इसका फायदा देश के करीब 47 करोड़ से भी ज्यादा खाताधारकों को मिलेगा, लेकिन इस पैसे के लिए आपको अप्लाई करना होगा. आइए आपको बताते हैं कि सरकार किन लोगों को 10,000 रुपये की सौगात दे रही है.
47 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब तक देशभर में करीब 47 करोड़ से भी ज्यादा अकाउंट ओपन हो चुके हैं. अब सरकार पीएम जन धन खाते पर 10,000 रुपये दे रही है. इसके साथ ही इस खाते पर सरकार बीमा की सुविधा भी देची है.
कैसे मिलेंगे 10,000 रुपये?
आपको बता दें अगर आपने भी जनधन खाता खुलवा रखा है तो सरकार की तरफ से आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल रही है. इस सुविधा के तहत अगर आपके अकाउंट में एक भी रुपया नहीं है तब भी आप 10,000 रुपये निकाल सकते हैं. बता दें पहले ओवरड्राफ्ट की सुविधा पर सिर्फ 5000 रुपये मिलते थे, लेकिन सरकार ने इस लिमिट को बढ़ाकर 10,000 कर दिया था.
जानें स्कीम की क्या है खासियत-
– 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है.
– इस स्कीम का पैसा 60 साल की उम्र में मिलता है.
– इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
– असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलता है.
– अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपये से कम होगी तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं.
कहां खुलवा सकते हैं अपना अकाउंट?
आप इस सरकारी खाते को प्राइवेट या फिर पब्लिक सेक्टर या फिर सरकारी बैंक में कहीं पर भी ओपन करा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास पहले से ही कोई सेविंग्स अकाउंट है तो आप अपने उस खाते को भी जनधन खाते में बदलवा सकते हैं. बता दें इस अकाउंट को ओपन कराने के लिए आपकी उम्र 10 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.