नगर परिषद अब गोद देगी काइन हाउस….

भीलवाड़ा. नगर परिषद संचालित काइन हाउस को जल्द संस्था को गोद दिया जाएगा। हरणी महादेव मार्ग स्थित काइन हाउस पर मवेशियों को रोजाना समय पर चारा नहीं मिलने की शिकायतों पर गोसेवक अशोक कोठारी व राजेन्द्र सिंघवी ने परिषद आयुक्त हेमाराम को प्रस्ताव दिया है। आयुक्त ने बताया कि प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। जल्द ही निर्णय किया जाएगा। अगले सप्ताह सामाजिक संस्था से करार किया जाएगा।

गौरतलब है कि काइन हाउस में 550 से 600 गायें हैं, जिन्हें समय पर चारा नहीं मिलता। इसे लेकर राजस्थान पत्रिका ने 5 अप्रेल के अंक में 9 दिन में 22 गोवंश की मौत, हरे चारे का भी संकट शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद सामाजिक संस्था ने इसे गोद लेने का मानस बनाया था। इसके अलावा प्रतिदिन एक टेम्पो हरा चारा डाला जा रहा है।

नालों की सफाई अगले माह से

आयुक्त ने बताया कि बरसात शुरू होने से पहले शहर के सभी नालों की सफाई कराई जाएगी। इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया है।अगले सप्ताह तक टैंडर कर देंगे। इसी प्रकार नगर परिषद सीमा की सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.