पिछले दिनों तेजी का रिकॉर्ड बनाने वाले सोने की कीमत में उठा-पटक का दौर बना हुआ है. चांदी भी अब तक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर चल रही है. सोने और चांदी के दाम में पिछले कुछ दिनों से उठा-पटक का सिलसिला बना हुआ है. 60,000 रुपये के पार चल रहे सोने में अब फिर से तेजी आई है. इसी तरह चांदी भी 75,000 रुपये के नजदीक पहुंच गई है. जानकारों का अनुमान है कि आने वाले समय में चांदी 80,000 रुपये प्रति किलो और सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.
मंगलवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. इससे पहले सोमवार को इसमें तेजी आई थी. मंगलवार को करीब 11 बजे MCX पर सोना 321 रुपये चढ़कर 60384 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 571 रुपये की तेजी के साथ 74894 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. इससे पहले सोमवार को चांदी 74323 रुपये और सोना 60063 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.