लखनऊ : यूपी में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू हो रहा हैं। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में एक्टिव केस का आंकड़ा 1282 तक पहुंच गया। 24 घंटे में प्रदेश में 176 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी लखनऊ में हैं। यहां लगातार दूसरे दिन 60 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं।
प्रदेश में अब सिर्फ 12 ऐसे जिले बचे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीज नहीं हैं। बाकी 63 जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल चुका हैं। इस दौरान 86 मरीज रिकवर हुए हैं।
11 दिन में मिले 1915 केस
गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में 31 नए पॉजिटिव मरीज (एक्टिव केस – 302) मिले हैं। वही लखनऊ में नए 61 (एक्टिव केस – 272) और गाजियाबाद में नए 26 (एक्टिव केस 164) मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 5 पॉजिटिव केस (एक्टिव केस – 53) मिले हैं। अमरोहा में 9 (एक्टिव केस – 30) और ललितपुर में 6 (एक्टिव केस – 20) केस सामने आए हैं। फिलहाल प्रदेश के 63 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
यूपी में 11 दिन के भीतर 1915 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस दौरान कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भी 364% से ज्यादा इजाफा हुआ हैं। यानी एक्टिव केस 352 से बढ़कर 1282 हो गए हैं। हालांकि राहत की बात यह हैं कि ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर ही इलाज किया जा रहा हैं।
यहां हुई सबसे ज्यादा जांच
रविवार को 24 घंटे में कुल 20 हजार 575 सैंपल की जांच हुई हैं। इनमें से जिला अस्पताल में 8 हजार 196 जांच की गई। वही मेडिकल कॉलेज में 5349 जांच की गई। निजी लैब में 442 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा एंटीजन और ट्रू नॉट टेस्ट से भी सैंपल की जांच की गई। वही जनपदवार सूची में इस दौरान कानपुर नगर में 1140 जांच, अयोध्या में 558, गाजियाबाद में 991 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा मऊ में 263 और भदोही में 870, और अलीगढ़ में 1398 सैंपल की जांच हुई। वही लखनऊ में 794 सैंपल की जांच हुई हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.