उज्जैन में आठ महीने पहले केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर एक बुजुर्ग के पास मैसेज आया था। इस मैसेज में एक लिंक भेज दी गई थी, जिसके बारे में लिखा था कि इस लिंक के माध्यम से आप अपना केवाईसी तत्काल अपडेट करवा सकते हैं। बुजुर्ग ने मैसेज पर दी गई जानकारी पर भरोसा करते हुए जब लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 52 हजार रुपये गायब हो गए थे।बता दें कि घटना घटित होने के बाद बुजुर्ग तुरंत चिमनगंज थाने पहुंचा था, लेकिन यह मामला साइबर सेल का होने की बात कहकर मामला दर्ज नहीं किया गया था। पूरे मामले में पुलिस और साइबर सेल की ओर से की गई जांच के बाद अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हरिशचंद्र पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 53 साल निवासी नागेश्वरधाम कालोनी कानीपुरा रोड ने 16 अगस्त 2022 को शिकायत की थी कि उसके पास केवाईसी अपडेट करने का एक मैसेज आया था। इसमें एक लिंक थी, जिस पर क्लिक करने पर उसके बैंक खाते से 52 हजार रुपये गायब हो गए।पुलिस ने जांच के लिए मामला आईटी सेल को भेजा था। जहां से पुलिस को जानकारी मिली है कि हरिशचंद्र के खाते से गायब रुपये सूरज कुमार पुत्र राजेशदास भूरी बी-ब्लॉक बुधनी के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए हैं। मामले में पुलिस ने आठ महीने बाद सूरज के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा-420 के तहत केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.