दिल्ली से दुबई जा रहे प्लेन की अचानक कराची एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग

फुल इमरजेंसी घोषित होने के बाद एयरपोर्ट पर दमकल वाहन, डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस आदि पहुंच रहे हैं जिससे किसी भी अनहोनी को टाला जा सके और त्वरित कार्रवाई की जा सके।

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज पूर्ण इमरजेंसी की घोषणा की गई थी। इसके तहत एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया था। यह फैसला एक फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक चिड़िया के उससे टकरा जाने के बाद लिया गया था।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी कि दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी तो 1000 फीट की ऊंचाई पर विमान से एक पक्षी टकरा गया। जिसके बाद फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि बाद में विमान का पूरा निरीक्षण करने के बाद उसे दोबारा दुबई के लिए रवाना कर दिया गया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.