स्कूल में पुस्तक वितरण के दौरान मधुमक्खियों का हमला

रायबरेली के खीरों ब्लॉक के एक स्कूल में शनिवार को स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे भगदड़ गच गई।

रायबरेली जिले के खीरों ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय किसुन खेड़ा में स्कूल चलो अभियान के तहत पुस्तक वितरण और मेधावी सम्मान समारोह के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई।

मधुमक्खियों के हमले मे प्रधान शिक्षक और रसोइया सहित कई लोग घायल हो गए।

कार्यक्रम में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कमरों में घुसकर खुद को बचाया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.