सबसे ज्यादा फालोवर्स के साथ टिवटर के किंग बने मस्क, ओबामा और बीबर को पछाड़ा 

सैन फ्रांसिस्को । टिवटर प्रमुख एलन मस्क ने सबसे ज्यादा फालोवर्स के साथ बराक ओबामा और जस्टिन बीबर जैसी नामचीन हस्तियों को पछाड़ दिया है। 31 मार्च तक के फालोवर्स का आंकड़ा देखने पर मस्क ने सभी का रिकॉर्ड तोड़कर 13.31 करोड़ फॉलोवर जुटा लिए है वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता बराक ओबामा सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। ओबामा 2020 से ही सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली सख्सियत थे। अमेरिकी राष्ट्रपति के बाद पॉपुलर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का नाम आता था। लेकिन, 51 वर्षीय बिजनेस दिग्गज मस्क ने दोनों को पछाड़ कर फॉलोवर्स के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के मुताबिक, वर्तमान में करीब 45 करोड़ लोग टिवटर के सक्रिय यूजर हैं। और कुल इनकी 30 फीसदी आबादी मस्क को फॉलो करती है।

मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर का अधिग्रहण किया था। उस समय, उनके 11 करोड़ फॉलोवर्स थे। एक समय जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खरीदारी की सबसे ज्यादा चर्चा होती थी, इस खरीदने के पांच महीने के भीतर ही इलॉन मस्क ने सबसे ज्यादा फॉलोवर्स बटोर लिया। अधिग्रहण के वक्त मस्क सबसे ज्यादा फॉलोवर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। जाहिर है कि पहले और दूसरे नंबर पर बराक ओबामा और जस्टिन बीबर का नाम था। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, Social Blade ( एक ऐसी वेबसाइज जो यह बताती है कि एक निश्चित समय में आपके कितने फॉलोवर्स बढ़े या घटे हैं) के डेटा के मुताबिक, पिछले 30 महीने में ओबामा के 267,585 फॉलोवर्स कम हो गए वहीं, जस्टिन बीबर के 118,950 फॉलोवर्स घट गए। और इसी बीच इलॉन के करीब 30 लाख फॉलोवर्स बढ़ गए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.