PBKS vs KKR मैच में दोनों कप्तान उतर सकते हैं इस प्लेइंग-11 के साथ

आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 1 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में हो, जबकि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी नितीश राणा करते हुए नजर आएंगे।

पिछले पांच मुकाबलों में दोनों टीमें बारी-बारी से एक दूसरे को हराती हुई नजर आई है। पिछले पांच मैचों में से तीन मैच केकेआर टीम ने जीते हैं, जबकि दो मुकाबलों में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। पंजाब किंग्स का पलड़ा मोहाली में भारी नजर आ सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो पंजाब की टीम का ये होम ग्राउंड है, दूसरा पंजाब टीम केकेआर से भारी नजर आ रही है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11।

1. कोलकाता नाइट राइडर्स

सलामी बल्लेबाज- रहमानुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज-नारायण जगदीशन, नितीश राणा, रिंकू सिंह

ऑलराउडर्स- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन

गेंदबाज- शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

केकेआर टीम संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीशन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

2. पंजाब किंग्स

सलामी बल्लेबाज- शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा

ऑलराउंडर्स-  सैम कर्रन, हरप्रीत बराड़

गेंदबाज- राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।

PBKS vs KKR: जानें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अगर दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से पंजाब किंग्स को 10 मैचों में जीत मिली है, जबकि केकेआर टीम ने 20 मैचों में जीत दर्ज की।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.