जिले में दिनों दिन कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसका कारण मौसम में बदलाव और लोगों की लापरवाही है। कई महीने से मरीज नहीं मिलने से लोग भी लापरवाह हो गए हैं। लोग सार्वजनिक स्थानों और भीड़ भरे बाजारों में जाने के दौरान शारीरिक दूरी के नियम और मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।
कच्चे क्वार्टर बाजार में खरीदारी के लिए रोजाना महिलाओं की भीड़ उमड़ती है लेकिन यहां पर नियमों का पालन नहीं किया जाता। इसके साथ ही बसों और ट्रेनों में रोजाना नियमों की अनदेखी की जा रही है। वहीं दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिले से काफी संख्या में लोग दिल्ली में आवागमन करते हैं। वहां से भी कई लोग बीमार होकर लौट रहे हैं।
हर रोज हो रही 40 लोगों की जांच
कोरोना के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डा. दिनेश छिल्लर ने बताया कि जिले में तीन दिन में नौ मरीज सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों में इसके लक्षण दिखाई दें, उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच करानी चाहिए। अस्पताल में रोजाना 40 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। लोगों को कोरोना से बचाव के पुराने नियमों का पालन करना चाहिए। वहीं जाे लोग संक्रमित हो गए हैं उन्हें घर के एक कमरे में खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए। तबीयत खराब होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
चार नए संक्रमित मिले
बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना के चार नए संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 59925 हो गया है। जिले में अब तक कोरोना से 277 की मौत हो चुकी हैै। 59 हजार 639 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में कोरोना के नौ एक्टिव केस हैं।
कोविशील्ड खत्म, कोवैक्सीन भी सिर्फ आज की बची
जिला वैक्सीन स्टोर में पिछले महीने से कोविशील्ड खत्म है, स्टोर में सिर्फ कोवैक्सीन की बची है। इसकी करीब 1500 डोज बची हैं, लेकिन यह 31 मार्च को एक्सपायर हो जाएगी। शनिवार को इसे लोगों को नहीं लगाया जाएगा। जिले में सभी सीएचसी और पीएचसी सेंटरों पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन लोगों में बकाया डोज लगवाने का रुझान नहीं है। जिले में अब तक 23 लाख 63 हजार 655 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 12 लाख 99 हजार 385 को पहली और 10 लाख दो हजार 196 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 62054 लोगों को सतर्कता डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिनकी डोज बकाया है वे इसे तुरंत लगवा लें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.