थाना गोटेगांव के 55 तो सुआतला से 40, करेली,पलोहाबड़ा से 1- 1 फरार
राष्ट्र चंडिका ,नरसिंहपुर-अमर नौरिया । पुलिस के द्वारा अपराधियों व अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है वावजूद इसके कुछ मामलों में पुलिस आरोपियों को संरक्षण और सुरक्षा भी प्रदान कर रही है और यही कुछ मामलों की चर्चाएं भी चल रही हैं । गत दिवस जनपद मैदान नरसिंहपुर में आयोजित हुई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में अपने उदबोधन के दौरान कांग्रेस के नरसिंहपुर विधानसभा प्रत्याशी रहे लाखन सिंह पटैल ने क्षेत्रीय विधायक जालमसिंह पटैल से जो सवाल पूछे गये हैं और भोपाल से वायरल हुए समाचार को लेकर जो बात कही मिली जानकारी अनुसार नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी उस पत्र को लेकर जो चर्चायें हैं उसमें जो बात निकलकर सामने आई वह यह कि नरसिंहपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों में 237 आरोपी लंबे समय से सकुनात से फरार चल रहे हैं और पुलिस समय समय पर अभियान चलाकर इन्हें पकडऩे का प्रयास भी कर रही है और यह पुलिस को नहीं मिल रहे हैं । लंबे समय से फरार चल रहे इन आरोपियों की सूचना देने वालों या इन्हें बंदी करवाने वालों को 1000 से लेकर 3000 रुपये तक का इनाम दिये जाने सम्बन्धी प्रचार प्रसार किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय नरसिंहपुर से जनसपंर्क अधिकारी, नरसिंहपुर को एक पत्र भी जारी हुआ है जिसमें फरार आरोपियों के नाम उनपर किन किन धाराओं के तहत मामला प्रचलन में है व उनपर घोषित की गई इनाम की राशि का जिक्र है जिसका समाचार प्रकाशित किये जाने की बात इस पत्र में कही गई है । इनाम घोषित आरोपियों की थानावार सूची में थाना कोतवाली नरसिंहपुर के 13,स्टेशन गंज 32,करेली 1,गोटेगांव 55,मुंगवानी 28,ठेमी 20,तेंदूखेड़ा 16, सुआतला 40,पलोहाबड़ा 1 , गाडरवारा 9, साईंखेड़ा 10, चीचली 9, डोंगरगांव 2 , व अजाक थाने से 1 आरोपी फरार बताये गये हैं ।
महत्वपूर्ण बात यह कि इस सूची में थाना करेली,पलोहाबड़ा व अजाक थाने से सबसे कम 1- 1 आरोपी फरार हैं वहीं सबसे अधिक 55 आरोपी गोटेगांव थाने के हैं तो दूसरे नम्बर पर सुआतला थाने के 40 व तीसरे नम्बर पर स्टेशन गंज से 32 आरोपी फरार हैं ।