एक जुलाई 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के 20 उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बावजूद हर जगह इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। राजधानी में भी बिना रोक-टोक के सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित उत्पाद प्रयोग हो रहे हैं। हालात यह है कि लोगों की शिकायतों में भी सिर्फ 25 प्रतिशत को ही हल किया जा सका है। सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) की गुरुवार शाम जारी की गई स्टेट आफ इंडियाज एनवायरमेंट रिपोर्ट- 2023 में यह दावा किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक सीएसई ने दिल्ली समेत 16 राज्यों में जुलाई से दिसंबर 2022 के बीच एक सर्वे किया था। इसमें लोगों से पूछा गया कि क्या उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित उत्पाद दिख रहे हैं? दिल्ली में 12.24 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें यह उत्पाद दिख भी रहे हैं और मिल रहे हैं।
सर्वे में यह भी बात सामने आई कि प्रतिबंधित उत्पादों में कैरी बैग और स्ट्रा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अप्रैल 2022 में सिंगल यूज प्लास्टिक पब्लिक ग्रीवांस रिड्रेसल मोबाइल एप लांच किया गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.