उज्जैन | खाटू श्याम के भजन गायक कन्हैया मित्तल मंगलवार सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने भस्मआरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। भस्मआरती में शामिल होने के बाद भजन गायक कन्हैया मित्तल ने गर्भगृह से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व अभिषेक किया।महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप गुरू और पंडित यश गुरु ने बताया कि खाटू श्याम के भजन करने वाले प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे, जहां उन्होंने गर्भगृह से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया और लगभग दो घंटे भस्म आरती में शामिल हुए। गर्भगृह में पंडित प्रदीप गुरु और पंडित यश गुरु द्वारा पूजन अर्चन व अभिषेक करवाया गया।
दर्शन के उपरांत कन्हैया मित्तल ने मीडिया से कहा कि बाबा महाकाल सभी की मनोकामना पूरी करते हैं। उनके दरबार में आकर कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है। मैं भी बाबा महाकाल का भक्त हूं, जो कि मौका मिलते ही उनके दर्शन करने आया हूं। बता दें, भजन गायक कन्हैया मित्तल सोमवार रात उज्जैन में आयोजित खाटू श्याम की एक भजन संध्या करने आए थे, जिन्होंने आज (मंगलवार) सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.