यूपी सीएम योगी से मिले श्रीनाथ मंदिर के तिलकायत पुत्र, पुष्टिमार्ग कॉरिडोर निर्माण पर की चर्चा

यूपी  सीएम के सीएम योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण पर श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा के तिलकायत पुत्र विशाल बावा मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे। यहां पर उन्होंने पुष्टिमार्ग के कॉरिडोर निर्माण को लेकर चर्चा की।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण पर पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा के तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने लखनऊ में उनसे मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी और विशाल बावा के बीच पुष्टिमार्ग के कॉरिडोर निर्माण को लेकर चर्चा की गई। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने विशाल बावा का सम्मान करते हुए शॉल और उपरना ओढ़ाया। वहीं, विशाल बावा ने भी पुष्टिमार्ग की परंपरानुसार सीएम योगी को उपरना ओढ़ाकर श्रीनाथ जी का प्रसाद भेंट किया।

मुलाकात के दौरान सीएम योगी एवं विशाल बावा के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें प्रमुख रूप से पुष्टि मार्गीय परंपरा, पुष्टि मार्गीय कला-संस्कृति, प्रभु श्रीनाथ जी के प्राकट्य से मेवाड़ तक की यात्रा, श्रीनाथ जी मंदिर में हो रहे नवा चार एवं वैष्णव जन की सुविधा के लिए दर्शन व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश में प्रभु श्रीनाथ जी की प्रमुख बैठकों की व्यवस्था, गिरिराज परिक्रमा के विकास, जती पुरा स्थित मुखारबिंद स्थल पर वैष्णव जनों की सुविधा एवं वहां की सेवा, पुष्टिमार्ग कॉरिडोर जिसमें प्रभु श्रीनाथजी के मुखारबिंद गिरिराज परिक्रमा एवं ब्रज स्थल एवं श्री नाथद्वारा को जोड़कर एक पुष्टिमार्ग कॉरिडोर निर्माण पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान विशाल बावा ने सीएम योगी को नाथद्वारा आने का निमंत्रण भी दिया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.