नन्हे आर्टिस्ट अर्जुन ने बनाकर दिखाए सरकारी योजनाओं पर आधारित स्केच, सीएम ऑटोग्राफ देकर बढ़ाया हौसला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बांसवाड़ा के नन्हे स्केच आर्टिस्ट अर्जुन ने उनके पोट्र्रेट के साथ ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ और 500 रुपये में गैस सिलेंडर पर आधारित स्केच भेंट किए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा के नन्हे स्केच आर्टिस्ट अर्जुन शुक्ला को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाकर उत्साहवर्धन किया। गहलोत ने कक्षा पांच में अध्ययनरत 11 वर्षीय अर्जुन की एक पेंटिंग पर ऑटोग्राफ देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। साथ ही, स्केच बोर्ड और संबंधित आवश्यक सामग्री देकर हौसला बढ़ाया।
गहलोत को अर्जुन ने उनके पोट्र्रेट के साथ ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ और 500 रुपये में गैस सिलेंडर पर आधारित स्केच भेंट किए। साथ ही, उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर एक पुस्तक की कुछ पंक्तियां पढ़कर भी सुनाईं। अर्जुन ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने स्केच करना सीखा है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना आईएएस बनना है।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन बामणिया, अर्जुन के पिता हार्दिक शुक्ला, माता निधि शुक्ला एवं मनीष देव उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.