ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
लाइफ स्टाइल

चेहरे के ओपन पोर्स दिखते हैं गड्ढे जैसे तो ट्राई करें ये फैस पैक

त्वचा पर छोटे-छोटे रोमछिद्र होते हैं। जो त्वचा का नेचुरल ऑयल और पसीना बाहर निकलने में मदद करते हैं। लेकिन जब ये बारीक पोर्स बड़े और गड्ढे जैसे नजर आने लगते हैं तो चेहरे की सुंदरता खऱाब हो जाती है। ये पोर्स काफी ज्यादी मात्रा में खुल जाते हैं। जिससे एक्ने और मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है। ऑयली स्किन वाले ओपन पोर्स की समस्या के कुछ ज्यादा ही परेशान रहते हैं। ऐसे में उन्हें चेहरे पर ये चार तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ओपन पोर्स को छोटा करने में मदद मिलती है।

हल्दी और गुलाब जल  :  हल्दी सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। ये त्वचा पर एंटी बैक्टीरियल की तरह से काम करती है। इसका फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे अच्छी तरीके से पानी से साफ कर लें। इस फेसपैक को अच्छी तरीके से सप्ताह में दो से तीन बार लगाएं।

मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक  :   त्वचा की रंगत में सुधार करने के साथ ही त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में मुल्तानी मिट्टी बहुत फायदा करती है। इसका फेसपैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल में मिलाकर फेसपैक बनाकर तैयार कर लें। इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरा धो लें। कुछ दिनों तक इस फेसपैक के इस्तेमाल से ओपन पोर्स से छुटकारा मिल जाएगा।

केले के छिलके से बने फेसपैक :  से जल्दी ही ओपन पोर्स से छुटकारा मिल जाता है। केले के छिलके से स्किन टाइट होती है। केले के छिलके को पारीक पीस लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। फिर पानी से धो लें। सप्ताह में दो दिन इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

नींबू और शहद  : ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आप चाहें तो नींबू और शहद की मदद ले सकते हैं। नींबू त्वचा को साफ करने के साथ ही एक्ने से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। नींबू के रस को एक कटोरी में निकालकर उसमे शहद मिलाएं। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें।

 

Related Articles

Back to top button