गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 671 अंक टूटा, निफ्टी 17450 के नीचे

घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी का माहौल दिखा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखी गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 671.15 अंकों की गिरावट के बाद 59,135.13 अंकों के लेवल पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 176.70 अंक फिसलकर 17412.90 अंकों पर बंद हुआ।

शुक्रवार के दिन शेयर बाजार का हाल

शुक्रवार को कारोबारी सेशन में टाटा मोटर्स के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दिखी वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3% की गिरावट नजर आई।बाजार के आंकड़ों के अनुसार दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को शुक्रवार के दिन करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी है।निफ्टी बैंक 771 अंकों की गिरावट के साथ 40,500 अंकों के लेवल पर पहुंच गया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 262.7 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।वोलेटैलिटी इंडेक्स इंडिया VIX इस दौरान 5.4% पर पहुंच गया है। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए।शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 82.02पर बंद हुआ।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.