नवी मुंबई। मुंबई-गोवा हाईवे पर पनवेल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में इवेंट मैनेजर दीपेश मोरे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि महाड़ में कार्यक्रम खत्म करने के बाद वे मुंबई की ओर जा रहे थे। यह हादसा गुरुवार सुबह मुंबई-गोवा हाईवे पर पनवेल के पास चिंचवण गांव के पास हुआ है जब मुंबई-गोवा हाईवे पर खड़ी शिवशाही बस से तेज रफ्तार अर्टिगा कार टकरा गई, जिसमें मोरे की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। बताया गया है कि ठाणे के जाने-माने इवेंट मैनेजर दीपेश मोरे अपने साथियों के साथ महाड में इवेंट कार्यक्रम खत्म करने के बाद वे सुबह अपनी अर्टिगा गाड़ी क्रमांक एमएच 04 जीएम 2495 से ठाणे की ओर जा रहे थे। चिंचवण गांव की सीमा में टायर पंक्चर होने के कारण शिवशाही बस सड़क पर खड़ी थी. एर्टिगा चालक ने शिवशाही बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार सवार दीपेश मोरे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। उनके साथ मौजूद उनकी सहकर्मी रश्मी खावणेकर घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह श्रद्धा जाधव और कोमल माने को मामूली चोटें आई हैं। पनवेल शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच पनवेल पुलिस द्वारा की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.