ब्रेकिंग
भीमगढ़ बांध के गेट आज दोपहर खुलेंगे, वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल सिवनी में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप
देश

सरकार के संरक्षण में हो रहा रेत उत्खनन, पूर्व सीएम रमन का CM बघेल पर बड़ा आरोप

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अवैध उत्खनन को लेकर भूपेश सरकार के निर्देश पर सवाल उठाए है। नेता प्रतिपक्ष  धरम लाल कौशिक ने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश का भी कोई फायदा नहीं हो रहा है। पूरे प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। प्रदेश के सभी नदी घाट में अवैध उत्खनन चल रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने अवैध रेत खनन रोक पाने में सरकार अक्षम ठहराया है। नेता प्रतिपक्ष ने रेत उत्खनन को सरकार के संरक्षण का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी अवैध रेत उत्खनन मामले में प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार के संरक्षण में रेत उत्खनन हो रहा है। इसके अलावा डॉ रमन ने रेत उत्खनन में सरकार के लोगों पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में रेत खनन के लिए नाटक करना बंद करना चाहिए।

बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम भूपेश ने दो टूक कह दिया है कि अवैध रेत उत्खनन रोकने कलेक्टर-एसपी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। सीएम ने सख्त चेतावनी के लहजे में कहा है कि कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button