मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने खेली होली, संसदीय सचिवों और विधायकों ने फाग गीत गाकर जमाया रंग

रायपुर ।    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डा. चरण दास महंत छत्तीगसढ़ विधानसभा परिसर में विधायक क्लब और संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने उपस्थित सभी को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें अबीर-गुलाल लगाया। संसदीय सचिव और विधायकों ने रंग-गुलाल की फुहारों के बीच फाग गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर होली का रंग जमाया। इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, कुंवर सिंह निषाद, अंबिका सिंहदेव, डा. रश्मि आशीष सिंह, शकुंतला साहू और गुरुदयाल बंजारे, विधायक रामकुमार यादव, गुलाब कमरो आदि मौजूद थे।

सौहार्द्रपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। होली की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है। होली के दिन ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते हैं। यह लोगों के बीच खुशियां बांटने और आपसी भाईचारा और सौहार्द्र को मजबूत बनाने का दिन है। उन्होंने सभी लोगों से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुरक्षित होली मनाने की अपील की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.