प्रोजेक्ट उन्नति अन्तर्गत मोमबत्ती निर्माण, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग विषय पर दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न
सूरजपुर : कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम देवनगर प्रोजेक्ट उन्नति अन्तर्गत मोमबत्ती निर्माण, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है ।यह प्रशिक्षण आरसेटी अंबिकापुर के द्वारा ग्राम स्तर पर दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 27 प्रशिक्षार्थी ने भाग लिया।
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत मनरेगा योजना में वित्तीय वर्ष 2018-19 उन्नीस में मनरेगा सौ दिवस कार्य पूर्ण कर चुके श्रमिकों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों का निर्माण उनकी पैकेजिंग और बाजार में बेचने के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण में आए हितग्राहियों के द्वारा यह बताया गया की प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत लाभदायक है, और घर बैठे ही मोमबत्ती का निर्माण कर लेंगे और अपने आस पास के बाजार में बेच लेगे। मोमबत्ती के साथ साथ अगरबत्ती विषय पर भी जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के सहयोग से किया गया प्रशिक्षण में देवनगर संकुल से पीआरपी रितेश गुर्जर, संकुल लेखपाल अर्चना का विशेष सहयोग रहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.