नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय संगठन एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे अच्छे और साफ-सुथरे हवाई अड्डों में से एक चुना है। इस हवाई अड्डे को वर्ष 2022 के लिए हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता के मामले में सबसे अच्छा माना है। यह सम्मान चार करोड़ सालाना यात्रियों वाले वर्ग में दिया गया है।
इसके अलावा दिल्ली स्थित हवाई अड्डे को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे स्वच्छ हवाई अड्डा भी चुना गया है। हवाई अड्डा परिचालकों के अंतरराष्ट्रीय संगठन एसीआई ने यह चयन किया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली फर्म दिल्ली इंटनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डॉयल) ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
वहीं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक अन्य बयान में कहा कि तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 20 लाख सालाना यात्री वर्ग में एसीआई ने सबसे आगे रखा है। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित इस हवाई अड्डे का परिचालन एएआई ही करता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.