ब्रेकिंग
ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी? PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की... ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, ... जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर 2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फ... पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर "श्रीश्री रविशंकर जी महाराज का जन्मोत्सव आज होटल ग्रैंड रजवाड़ा में, भजन संध्या व प्रसाद वितरण कार्य...
छत्तीसगढ़

रायपुर में पुलिस के साथ मारपीट करके फरार आरोपित गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा के रहने वाले धोखाधाड़ी के फरार आरोपित सुमन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजश्री टंडन ने 26 अगस्त 2021 को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि आरोपित ने प्रार्थी को जेवर को गिरवी रखवाकर 50 हजार रुपये दिलवाने का आश्वासन दिया, लेकिन वे जेवर लेकर फरार हो गया। शिकायत को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने आरोपित सुमन साहू (30) को छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा से 26 अगस्त 2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय ले जाते समय पुलिसकर्मियों को धक्का देकर पीठ पर मुक्के मार फरार हो गया। सोमवार को मुखबीर के सूचना और थाना टिकरापारा के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार किया है।
राजधानी रायपुर में यातायात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले
दो आरोपित गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना गोलबाजार क्षेत्र के शारदा चौक में यातायात के पुलिसकर्मी जयदेव मिश्रा की पाइंट ड्यूटी लगी थी। इस दौरान सोमवार शाम लगभग पांच बजे एक चारपहिया वाहन टाटा नैक्सोन जे एच 05 सी ई 7973 में सवार दो व्यक्ति शारदा चौक में लगे यातायात सिग्नल का उल्लंघन करते हुए जबरन पार कर रहे थे।
इस पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने वाहन को रूकवाने पर वाहन का चालक और सवार गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। थाना गोलबाजार ने मामले को देखते हुए आरोपित वाहन चालक अविनाश सिंह (27) और राजा कुमार (25) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित जवाहर नगर भिलाई के रहने वाले है।

Related Articles

Back to top button