उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर अधीर रंजन ने कहा, टीएमसी ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की 

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बना ली है। इस लेकर कांग्रेस में जमकर खुशी मनाई जा रही है। सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इसी मुर्शिदाबाद में तृणमुल ने पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर, उन्हें लालच देकर कितनी बार कांग्रेस को हराया है। उन्होंने कहा कि तब मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज ये सिद्ध हो गया कि कांग्रेस हारने वाली नहीं हराने वाली पार्टी है।
चौधरी ने कहा कि तृणमुल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है, पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं, कि टीएमसी भाजपा की दलाली करती है। उन्होंने कहा कि मुसलमान एक बार ठगा सकते हैं लेकिन हमेशा नहीं। आपको बता दें कि तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया। टीएमसी 2011 से इस सीट को जीत रही है और 2021 के विधानसभा चुनावों में उसने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.