मुंबई । शिवसेना उद्धव (बालासाहेब) गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी राम और श्याम की जोड़ी है। संजय राउत का यह बयान असदुद्दीन ओवैसी के राम-श्याम की जोड़ी वाले बयान के बाद आया है। इसके जरिए राहुत ने ओवैसी पर पलटवार किया है।
संजय राउत ने बताया कि भाजपा और ओवैसी एक ही टीम है। उन्होंने कहा कि जहां भी भारतीय जनता पार्टी को जीतना होता है वहीं पर अददुद्दीन ओवैसी पहुंच जाते है। ओवैसी पार्टी की पूरी मदद करते हैं कि उन्हें जीत मिल सके।
संजय राउत ने कहा कि लोगों को भी दिखने लगा है कि दोनों ही साथ मिलकर काम करते है। ओवैसी की पार्टी भाजपा की अन्य पार्टी है। जहां तक राम श्याम की बात है तो काम करने के तरीके से भाजपा और ओवैसी ही राम श्याम की जोड़ी में अधिक फिट बैठते दिखते है।
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया था। यहां उन्होंने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे को राम और श्याम की जोड़ी बताया था। उन्होंने कहा था पुणे में चुनाव है। मैं शरद पवार से पूछूंगा की दरगाह के दरवाजे पर पटाखे फोड़ने की घटना पर कोई साल क्यों नहीं किया गया। इस मामले पर ये सवाल नहीं करेंगे क्योंकि हिंदुओं के वोट इन्हें नहीं मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि ओवैसी ने महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के फैसला का समर्थन किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.