जयपुर। यों तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार और उन पर तीखे तंज कसने का कोई मौका प्रदेश भाजपा के चुने हुए विधायक और सांसद नहीं छोड़ते जिसमें जोधपुर से सांसद और केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तो सीएम गहलोत पर कुछ ज्यादा ही आक्रामक शैली से राजनैतिक बयानों से हमला कर रहे है। ईमीडिया के दौर ने सता संभाल रहे सत्तासीनों और विपक्ष में बैठे नेताओं को प्रिंट मीडिया के दौर में घडी घड़ी बयान देने का अवसर प्रदान किया है ऐसे ही केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ट्विट के जरिये मुख्यमंत्री पर सत्ता नहीं संभलने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तो लचर पचर तो है ही आम आवाम् की तमाम रोज मर्रा की शिकायतों का भी निस्तारण मुख्यमंत्री करने में अक्षम साबित हो रहे है। उन्होने तंज लहजे में ट्विट किया कि मुख्यमंत्री जी अगर आप से सत्ता नहीं संभल रही तो प्रदेश की समस्याये नहीं सुलझाई जा रही है तो सत्ता छोड़ क्यों नहीं देते।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.