दिल्लीवासियों को गर्मी से मिली राहत, AQI भी खराब श्रेणी में

दिल्ली में बीते दिनों से लोगों को अभी से ही गर्मी का अहसास होने लगा है। राजधानी में बीत दिनो से बने हुए गर्म तापमान के चलते आज दिल्लीवासियों को राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आज दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

आज भी एआईयू रहा खराब श्रेणी में

भारतीय मौसम विभाग ने यह भी बताया कि भले ही दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह करीब नौ बजे राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 की रीडिंग के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, तो वहीं 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’ और 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.