मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की तीन दिन बढ़ी रिमांड

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की रिमांड को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया। ईडी ने आरोपी सुकेश पर आरोप लगाया है कि उसे दीपक रामदानी और कुछ जेल अधिकारियों को भुगतान के बारे में जानने की जरूरत है।

साथ ही एजेंसी ने बताया कि ईडी को सुकेश के साथ आरोपी दीपक रामदानी की 5 दिनों की पुलिस रिमांड मिली है।

वहीं, गुरुवार को सुकेश का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, इस 2 मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो में ठग सुकेश चंद्रशेखर फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही इस सीसीटीवी वीडियो में छापेमारी के दौरान सुकेश की सेल से पकड़े गए लग्जरी सामान को भी दिखाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने मंडोली जेल प्रशासन के हवाले से यह वीडियो जारी किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.